मुख्यमंत्री कन्या विवाह/ निकाह योजना

  • मुख्यमंत्री कन्या विवाह / निकाह योजना

  • परिचय

    मध्यप्रदेश शासन, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्‍तजन कल्‍याण विभाग के अंतर्गत दीनदयाल अन्त्योदय मिशन प्रदेश के निःशक्त, निर्धन और कमजोर परिवारों की सहायता के लिये आम लोगों की भावना और उनकी भागीदारी को दृष्टिगत रखते हुये स्थापना की गई थी। इसके अंतर्गत निराश्रित, निर्धन कन्या/विधवा/परित्यक्ता के सामूहिक विवाह/निकाह हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने की योजना तैयार कर वर्ष 2006 में मुख्‍यमंत्री कन्‍या विवाह योजना के नाम से प्रारम्भ की गई।

    उदेद्श

    मध्यप्रदेश शासन द्वारा गरीब, जरुरतमंद, निराश्रित/निर्धन परिवारों की निर्धन एवं श्रमिक संवर्ग की योजनाओं के अंतर्गत पंजीकृत हितग्राहियों के परिवार की विवाह योग्य कन्या/ विधवा/ परित्यक्तता के विवाह/निकाह हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना है।

    पात्रता

  • कन्या/कन्या के अभिभावक मध्यप्रदेश के मूल निवासी हो।

  • कन्या के लिए 18 वर्ष तथा पुरुष के लिए 21वर्ष की आयु पूर्ण हो गई हों।

  • लाभ

    कन्याओं की गृहस्थी की स्थापना हेतु रूपये 49,000/-कन्या को एकाउंट पेयी चैक के माध्‍यम से दिये जाते है एवं सामूहिक विवाह/ निकाह कार्यक्रम आयोजित करने वाले निकाय यथा नगरीय निकाय, जनपद पंचायत को विवाह/निकाह आयोजन की प्रतिपूर्ति के लिये रूपये 6,000/- कुल रूपये 55,000/-हजार दिये जाने का प्रावधान है।

    प्रक्रिया

    निर्धारित आवेदन पत्र में आवेदन ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत/ जनपद पंचायत, शहरी क्षेत्र में नगर निगम/ नगर पालिका/ नगर परिषद के कार्यालय में आवश्ययक अभिलेखों के साथ जमा करायें । स्वीकृति हेतु पदाविहित अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र :- मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत शहरी क्षेत्र :- आयुक्त, नगर निगम मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी

क्रमांक नाम प्रकार डाउनलोड
1 मुख्‍यमंत्री कन्‍यादान योजना का नाम संशोधन कर मुख्‍यमंत्री कन्‍या विवाह योजना किये जाने के संबंध में। Download
2 मुख्‍यमंत्री कन्‍या विवाह योजना के संबंध में। Download
3 मुख्‍यमंत्री कन्‍या विवाह/निकाह योजना के क्रियान्‍वयन के संबंध में Download
4 मुख्‍यमंत्री कन्‍या विवाह एवं निकाह योजना के क्रियान्‍वयन के संबंध में Download
5 मुख्‍यमंत्री कन्‍या विवाह/निकाह योजना हेतु वर्ष 2020 का कैलेंडर Download
6 मुख्‍यमंत्री कन्‍या विवाह/निकाह योजना का विवाह पोर्टल के माध्‍यम से बेहतर क्रियान्‍वयन करने के संबंध में। Download
7 मुख्‍यमंत्री निकाह योजना 2012 के क्रियान्‍वयन के संबंध में। आदेश Download
8 मुख्‍यमंत्री कन्‍या विवाह/निकाह योजना के ऑनलाईन क्रियान्‍वयन के संबंध में। दिशा-निर्देश Download
9 मुख्‍यमंत्री कन्‍या विवाह (संशोधित योजना 2022) के क्रियान्‍वयन के संबंध में। दिशा-निर्देश Download
10 मुख्‍यमंत्री निकाह (संशोधित योजना 2022) के क्रियान्‍वयन के संबंध में। दिशा-निर्देश Download
11 मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना अंतर्गत विवाह पोर्टल पर की जाने वाली कार्यवाहियों के संदर्भ में। दिशा-निर्देश Download
12 मुख्‍यमंत्री कन्‍या विवाह / निकाह योजना के क्रियान्‍वयन हेतु म.प्र. भण्‍डार क्रय नियमों के अंतर्गत छूट प्रदान करने के संबंध में। दिशा-निर्देश Download
13 मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के क्रियान्वयन के संबंध में। 21-0-2023 दिशा-निर्देश Download
14 मुख्‍यमंत्री कन्‍या विवाह/निकाह योजना के क्रियान्‍वयन के संंदर्भ में (A/c Payee Cheque) पत्र Download
15 मुख्‍यमंत्री कन्‍या विवाह/निकाह योजना के क्रियान्‍वयन के संंदर्भ में (ओला-वृष्टि) पत्र Download
अंतिम नवीनीकरण:05-09-2023